चेक करें कहीं आपकी गाड़ी की बीमा पॉलिसी भी फर्जी तो नहीं .. ?
मनोहर
भोपाल- राजधानी में फर्जी गाड़ी बिमा पॉलिसी का खुलासा होने के बाद पीड़ित ऑटो चालक ने बजाज ऑटोमोबाइल के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। बता दे की भोपाल के शिवनगर कॉलोनी निवासी मनोज साहू ने जेके रोड मिनाल स्थित श्रेष्ठ बजाज ऑटोमोबाइल से 15 मार्च 2022 को सीएनजी मेक्जिमा जेट ऑटो खरीदा था। जिसका बीमा बजाज ऑटोमोबाइल द्वारा कराया बता कर पॉलिसी भी दी। मामला तब खुला जब 4 सितंबर की दरम्यानी रात घर के सामने खड़े ऑटो में बदमाशों ने इसमें तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी मनोज ने बीमा कंपनी को दी। कंपनी ने उनका बीमा पॉलिसी नंबर 01631203880000 चेक किया तो पता चला कि बीमा पॉलिसी रजिस्टर्ड ही नहीं है। यानी फर्जी है। पॉलिसी हुई ही नहीं। जबकि मनोज ने बीमे की पूरी रकम दी थी। अपने साथ हुए धोखा धड़ी की शिकायत मनोज ने पुलिस से की पीड़ित की शिकायत पर अशोका गार्डन पुलिस ने जेके रोड स्थित श्रेष्ठ बजाज ऑटोमोबाइल के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।