सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पट्टों का वितरण
मनोहर
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले के ग्राम गड़हरा जाकर मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 57 गरीब परिवारों को भूमि के नि:शुल्क पट्टे वितरित किए। उन्होंने हितग्राहियों से भेंट कर उनसे संवाद भी किया।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने भूमिहीन एवं आवासहीनों को आवासीय पट्टों के वितरण के पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री तथा राज्य सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब का कल्याण हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। गरीब का कल्याण हमारा मंत्र है और हमारी प्रेरणा भी है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान इसी मूल मंत्र से कार्य कर रहे हैं, वे साधुवाद और बधाई के पात्र हैं।