scn news indiaमंडला

बीजाडांडी में बढ़ रहा सट्टा कारोबार

Scn news india

फिरदौस खान की रिपोर्ट 

खुलेआम चल रहा सट्‌टे का कारोबार सब जानकर भी पुलिस बनी अनजान कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्‌टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि प्रमुख खाईवाल को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।
थाना बीजाडांडी अंतर्गत में जंगल और घरों में भी जगह बदल – बदल कर रोजाना करोड़ो का दावा लग रहा है। वही सूत्र के अनुसार बताया है उदयपुर और बीजाडांडी के जंगलो और घरों में रोजाना जुआं फड़ का खेल चल रहा रोजाना कई लाखो की जीत-हार का दावा लग रहा जगह बदल -बदल कर जुंआ खिलाने वाले आपराधिक प्रबृति का गिरोह में शामिल है। इस अवैध जुआ सट्टा के कारोवार में पुलिस का संरक्षण देने के आरोप लग रहे शाम ढलते ही जुआं फड़ में जुआरी का जमावड़ा देखा जा सकता है। ग्राम उदयपुर और उसके आस पास ग्राम जुआं का गढ़ बनता हुआ नजर आ रहा है रोजाना जुआं में कई लाखो का दांव लग रहा है जहाँ अपनी किस्मत आजमाने दूर दूर से जुआरी आ रहे रोजाना शाम ढलते ही जुआं के संचालित फड़ो में चार पहिया दो पहिया वाहनों में दर्जनों संख्या में पहुंच जुआरी द्वारा कई लाखो में हार जीत का दांव लगाया जा रहा है।