विनोद बुंदेले श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री बने

सूर्यदीप त्रिवेदी
बैतूल। श्री खाटू श्याम सेना राष्ट्रीय कोर कमेटी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपचंद अग्रवाल की अनुशंसा पर अपने समय के राष्ट्रीय पहलवान, 1987 से जय हनुमान व्यायाम शाला के आज पर्यंत तक संचालक एवं ट्रेडिशनल लाठी के इंडिया कोच विनोद बुंदेले को श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया है। इनके मनोनयन पर सेना के राष्ट्रीय सलाहकार लखन किलेदार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भास्कर कालिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल सहित अनेक लोगों ने श्री बुदेला को नियुक्ति पर बधाई दी है।