केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा ग्रामीणों को किया जरूरी सामानों का वितरण
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला -देश की आन्त्तरिक सुरक्षा एवं नक्सल वाद का ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल 148 बटलियन मध्य प्रदेश के मंडला बालाघाट में तैनात है। जहा बी/148 बटालियन बिछिया द्वारा आम जनता के बीच भारत सरकार ओर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के प्रति सकात्मक सोच एवं पुलिस जनता सहयोग को बढ़ाने हेतु नागरिक कार्य योजना का आयोजन किया गया ।
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल 148 बटालियन के कमाण्डेन्ट विक्रान्त सांरगपाणी के निर्देशन में बिछिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोहरपुर किसली धरमपुरी में जरूरतमंदो को ध्यान में रखते हुए निशुल्क उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया इस अवसर पर उन्होने बताया कि 148 बटालियन के द्वारा आने वाले समय में मंडला के नक्सल प्रभावित इलाके में ग्रामीणों के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन के तहत जरूरी सामानो का वितरण किया जाता रहेगा ।
इस मुहिम के दौरान निशुल्क बुजुर्गों को कंबल महिलाओं को ऊनी शाल पुरुषों को ऊनी स्वेटर और बच्चों को उनी टोपिया दी गई बिछिया थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम पंचायत मनोहरपुर किसली धरमपुरी के सभी पोषक ग्रामीणों ने निशुल्क उपयोगी समाने के वितरण का 350 ग्रामीणों ने लाभ उठाएं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बी 148 बटालियन के द्वारा ग्रामीण के लिए जलपान का भी आयोजन किया गया तथा उनमें इस कार्यक्रम को लेकर अत्याधिक उत्सव वा संतोष था बी/148 बटालियन के रिजर्व पुलिस बल द्वारा आयोजित कार्यक्रम हेतु ग्रामीणों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कामण्डेन्ट श्री विक्रान्त सांरगपाणी