बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने से अनुयायियों में आक्रोश

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

अंबेडकरी जनसेवा संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

बैतूल। आसामाजिक तत्वों ने पाथाखेड़ा बौद्ध विहार में स्थापित डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को गत वर्ष के जुलाई माह में क्षतिग्रस्त कर दिया था। लेकिन अब तक आरोपी का पता नहीं लगने और कार्यवाही नहीं होने को लेकर अनुयायियों में आक्रोश फैल गया है। इस मामले में अंबेडकरी जनसेवा संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है।संगठन के पदाधिकारियों ने दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
— इरादतन क्षति पहुंचाने का आरोप–
अंबेडकरी जनसेवा संगठन के योगेन्द्र नेवारे, योगेश नेवारे ने आरोप लगाया कि कई माह बीत जाने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है और न ही इस ओर उनका कोई विशेष ध्यान है जबकि इस सम्बन्ध में सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के अनुयाईयों ने इस प्रकार की निंदनीय कृत्य का कड़ा विरोध किया था और अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की थी। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा उपरोक्त राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों की मांगों की सीधे-सीधे उपेक्षा की है। साथ ही लापरवाही बरती है जिससे यह साबित होता है कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही करने से स्थानीय पुलिस प्रशासन मुह फेर रहा है। अंबेडकरी जनसेवा संगठन ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी हो अन्यथा संगठन और अनुयाई आंदोलन के लिये बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट नवीन साहु, जयप्रकाश खातरकर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।