scn news indiaबैतूल

कलश यात्रा निकली प्रारंभ हुआ पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ, शनिवार को होगा शिवाजी की मूर्ति का अनावरण

Scn news india
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 
बैतूल। क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन बडोरा द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिन कलश पूजन कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा का शुभारंभ दोपहर 1 बजे बगलामुखी माता मंदिर बडोरा राने कांप्लेक्स के पास से किया गया,यात्रा बडोरा चौक तथा विभिन्न मार्ग होते हुए यज्ञ स्थल शिवाजी पार्क पहुंची,इस दौरान सैकड़ों महिलाओ ने अपने सर पर कलश रखा हुआ था,यज्ञ स्थल पर कलश स्थापना के बाद हवन प्रारंभ किया गया,आगामी शनिवार को गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ समाप्ति होगी।
शनिवार को होगा छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण
आज शनिवार सुबह 11बजे शिवाजी पार्क बडोरा में शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण सांसद डीडी उइके,विधायक सुखदेव पांसे ,विधायक निलय डागा, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल,नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे, पूर्व नपा अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, हेमन्त वाग्रदे, पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख,जिला पंचायत सदस्य शैलैन्द्र कुंभारे जिला पंचायत सदस्य अर्चना गायकी, उर्मिला गव्हाडे, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे, बैंक अध्यक्ष राजू पाटनकर,आदि के द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया है। क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन बडोरा के समस्त पदाधिकारियो कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की है।