बाबा मठारदेव मेले में सुरभि जागरण ग्रुप सारणी के कलाकारों ने बाँधा समां -सपत्नी अध्यक्ष श्री बरदे ने की शिरकत
राम क्रेश हनोते की रिपोर्ट
बाबा मठारदेव आनंदम उत्सव में हुआ भव्य भजन संध्या का आयोजन जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तों ने मीठे-मीठे भजनों का आनंद लिया जिसमें सुरभि जागरण ग्रुप सारणी के कलाकारों द्वारा भक्ति माई प्रस्तुति दी गई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे पत्नी श्रीमती अर्चना बरदे के साथ उपस्थित रहे।