वास्तविक भारत पार्टी का किया गठन, जिला अध्यक्ष बने अमर सिंह पंद्राम
- प्रदीप जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र सिंह जिला प्रभारी नियुक्त
- वरद गार्डन में बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
बैतूल। वास्तविक भारत पार्टी के बैनर तले चक्कर रोड जैन दादावाड़ी के सामने स्थित वरद गार्डन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में वास्तविक भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.वरद मूर्ति मिश्र पूर्व आईएएस प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए पार्टी का गठन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मिश्र ने वास्तविक भारत पार्टी बैतूल जिला अध्यक्ष के पद पर अमर सिंह पंद्राम को मनोनीत किया। इसी तरह जिला उपाध्यक्ष के पद पर प्रदीप फुलकर और जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ से सम्मान कर उन्हें पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.वरद मूर्ति मिश्र ने कहा विगत वर्षों में प्रदेश की प्रगति व उन्नति के लिए कई काम भी हुए हैं, लेकिन अब समय बदलाव का है। अब समय अनुभव के साथ नई सोच और युवा जोश को धरातल पर काम करने की आजादी देने का है, जो नवाचार के साथ-साथ प्रदेश को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, रोजगार और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में मजबूत बना सकें।