शाहपुर में हुआ कब्बड्डी का जंगी मुकाबला , DMJ कालेज शाहपुर ने जीती स्पर्धा
नवील वर्मा शाहपुर ब्यूरों
शाहपुर -शाहपुर मुख्यालय पर आयोजित कब्बड्डी के जंगी मुकाबले में फाइनल DMJ कालेज शाहपुर एवं पुलिस अकालीदल हरदा टिमरनी के बीच खेला गया। जिसमे DMJ कालेज शाहपुर ने एक तरफ़ा जीत दर्ज की।
अजय जगताप ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 21000/- एवं शील्ड DMJ कालेज शाहपुर के नाम रही तो वही पुलिस अकालीदल हरदा टिमरनी को दूसरा पुरुस्कार 11000 रु एवं शील्ड मिली। तीसरा पुरुस्कार संयुक्त रूप से बैतूल टीम व् इटारसी की ढ़ाबाकला को दिया गया। इसके आलावा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन हेतु बेस्ट रेडर -आशीष भलावी , बेस्ट कैचर -संदीप धुर्वे को दिया गया ।