मांँ कर्मा मंगल भवन में अखंड रामायण पाठ का समापन एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम सम्पन्न।
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
नववर्ष के आगमन एवं मकरसंक्रांति पर्व पर माँ कर्मा साहू समाज नगर समिति बैतूल के द्वारा माँ कर्मा, प्रभु श्रीराम के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम की शुरुआत माँ कर्मा मंगल भवन प्रांगण कालीचट्टान में अखंड रामायण पाठ समापन के बाद एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ किया गया जिसमें सभी लोगों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना के साथ माताओं, बहनों, भाइयों एवं बाल गोपाल द्वारा यज्ञ भगवान को आहुतियां समर्पित की गई यज्ञ संचालन श्री रामरतन कावड़े द्वारा किया गया तत्पश्चात हल्दी कुमकुम कार्यक्रम माताओं बहनों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माता बहनें उपस्थित थीं।
अंत में भंडारा प्रसादी का वितरण किया गया इस सुअवसर पर संरक्षक श्री मूलचंद दाने, बालाराम साहू, के एल दियावार, जि.अ. मुन्नालाल ठेंगेवार, नगर अध्यक्ष श्रीराम दियावार, उपाध्यक्ष शिवदयाल कोल्हे, संगठन प्रभारी पारन्या साहू, अनिल साहू, रामप्रसाद पलेवार, सुखदेव गंगभोज, शंकरदयाल बिसने, जयगोपाल साहू, उत्तम साहू, सी एम साहू, महेंद्र गुदवारे, शंकरलाल कोल्हे, मोहन पलेवार, हरिनारायण ठेंगेवार, भूपेश दियावार, रविन्द्र गुदवारे, नरेश कोल्हे, मधु साहू, शिवशंकर पलेवार, गणेश पलेवार, शेषराव भोयरे, शेषराव गंगभोज, योगेश डोहरे, पवन भोयरे (पुजारी जी), नवीन कोल्हे, संतोष बिसने, गोकुल पलेवार, वैभव साहू, मनन साहू, रुद्र साहू, श्रीमति सुमन कोल्हे, लक्ष्मी बाई ठेंगेवार, चंद्रकला दियावार,गीता कोल्हे, मालती साहू, पुष्पा साहू, गौरी साहू, शारदा चौधरी, रेखा साहू, शर्मिला साहू आदि समस्त सामाजिक बंधुगण एवं माता, बहनें की उपस्थिति रही l उपाध्यक्ष शिवदयाल कोल्हे ने अखंड रामायण पाठ, गायत्री महायज्ञ, हल्दी कुमकुम कार्यक्रम, भंडारा प्रसादी आदि अलग-अलग व्यवस्थाओं में सहयोग देने हेतु सभी लोगों का आभार व्यक्त किया l