28 वें दिन प्रभात पट्टन पहुंची जयस की संघर्ष यात्रा

अरविन्द लाडे प्रभात पट्टन
28 वें दिन प्रभात पट्टन पहुंची जयस की संघर्ष यात्रा
जयस की संघर्ष यात्रा को ग्रामीणों का मिल रहा समर्थन
जिलाध्यक्ष ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बैतूल। जय आदिवासी युवा शक्ति के बैनर तले निकली संघर्ष यात्रा सोमवार प्रभात पट्टन पहुंची। जयस के रामदीन इवने ने बताया प्रभातपट्टन में संघर्ष यात्रा का भीम सेना द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष पहुंची, जहां जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संघर्ष यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि आदिवासी समाज के हक-अधिकारों, बेरोजगारी, महंगाई और संविधान को बचाने जयस द्वारा संघर्ष यात्रा जिले में निकाली जा रही है। संघर्ष यात्रा के माध्यम से देश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ग्रामीणों को यात्रा के उद्देश्य से अवगत करा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा की यात्रा का भव्य स्वागत कर अपना समर्थन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया 28 वें दिन यात्रा चकोरा साईंखेड़ा से निकली जो मासोद, सावंगी, मंगोनाखुर्द अमरावतीघाट, गोदनी, प्रभात पट्टन, नरखेड, चौथिया, मुलताई, मोही, उभारिया होते हुए रैय्यादाई में पहुंची। इस दौरान यहां रात्रिकालीन विश्राम के दौरान जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों को पेशा अधिनियम की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण किए जाने की मांग की। जनसभा के दौरान रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और युवाओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। यात्रा में जयस जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, जयस संरक्षक राजा धुर्वे, प्रदेश संयोजक जामवंत कुमरे, जयस उपाध्यक्ष रितिक बाबा परते, एड.राकेश महाले, जयस आईटी सेल रामदीन इवने, जयस कोषाध्यक्ष कपिल मर्सकोले, अजय इवने, पंकज धुर्वे, प्रदीप उइके जनपद सदस्य, नीलेश उइके ब्लॉक सचिव, दिलीप धुर्वे, नामदेव धुर्वे ब्लॉक उपाध्यक्ष, बबलू धुर्वे, सतीश धुर्वे जयस महासचिव और समस्त जयस प्रभात पट्टन टीम उपस्थित रही ।