बीजाडांडी ग्राम बैहर रोड में बाइक आपस में भिड़ी, 3 लोग घायल
फिरदौस खान की रिपोर्ट
सड़कों में बे लागाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने से आए दिन हादसे हो रहे है। हाल ही में खस्ता यातायात वयवस्था के चलते बेलगाम सड़कों पर दौड़ रही बाइक आपस में भिड़ गई।
भिड़ंत इतनी तेज थी कि, घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस घाटन में दो युवक को और चार लोगो को गंभीर चोट आई के हैं।108 द्वारा समय पर बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक उपचार कर के मेडिकल रेफर कर दिया गया।
हेलमेट अभियान पर सवाल
हेलमेट के बिना बाइक का सफर जानलेवा साबित हो सकता है, यह जानते हुए भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। कहीं न कहीं से हर रोज सड़क हादसों में मौत की खबर मिल ही जाती है। एक ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद बाइक सवार सुधरने को तैयार नहीं हैं। इन पर जागरूकता अभियानों या चालान का भी कोई असर नहीं पड़ता। फिर भी बिना हेलमेट लगाए बाइक पर घर से निकल जाते हैं। हर रोज सड़कों पर काटे जा रहे चालान इसे तस्दीक करने के लिए काफी हैं।