भारत पर्व पर बिखरे लोक संस्कृति के रंग
हर्षिता वंत्रप
बैतूल,
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी की शाम लोक संस्कृति के रंगों से सराबोर रही। इस अवसर पर स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज में लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व आयोजित किया गया।
जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दीं। इस अवसर पर विधायक बैतूल श्री निलय डागा, कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, वायुसेना स्टेशन आमला के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
इस आयोजन में सर्वप्रथम विधायक श्री निलय डागा एवं कलेक्टर श्री नायक द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में सुरंजना स्वर साधना केन्द्र भोपाल के श्री रूपेश लाल एवं दल द्वारा आजादी के तराने प्रस्तुत किए गये। छिंदवाड़ा के श्री अमन साहू एवं दल द्वारा लोक नृत्य (सैला, गैड़ी) की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियां दी गईं, जिनको दर्शकों द्वारा तालियां बजाकर सराहा गया।