पन्ना पुलिस द्वारा बालात्कार के आरोपी को 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
रविकांत चतुर्वेदी
थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट की गई कि मेरे रिश्ते के चचेरे भाई भाई द्वारा मेरे घर आकर जबरदस्ती मेरे साथ दुष्कर्म किया गया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई है फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर मे आरोपी के विरद्ध बालात्कार का अपराध क्र 09/2023 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि शक्ति पाण्डेय द्वारा उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, अनु. अधि. पुलिस पन्ना श्री बी.एस. बारीबा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि शक्ति पाण्डेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर उक्त पुलिस टीम को मामले के आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार उक्त पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर मुखबिर सूचना के आधार पर मामले के आरोपी को घटना के 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया किया जाकर आज दिनांक 13.01.2023 को माननीय न्यायालय पन्ना पेश किया गया है ।
सराहनीय योगदान – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी शंक्ति प्रकाश पाण्डेय, उनि रचना पटेल, सउनि हरनारायण अनुरागी, आरक्षक सजय सिह , रामनिरंजन कुशवाहा, जितेन्द्र अचाले, भरत पाण्डेय, अमर सिह, आदित्य कुशवाहा, रामकरण प्रजापति महिला आर सुप्रिया त्रिपाठी, चालक आरक्षक धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।