बाबा साहेब पर आपत्तिजनक सांग पोस्ट किये जाने से नाराज आरपीआई और आम्बेडकरी संगठन, ज्ञापन सौपा
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी -सोशल मीडिया पर डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक रैप सांग पोस्ट किये जाने से नाराज आरपीआई कार्यकर्ता और आम्बेडकरी संगठन कार्यकर्ताओ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सारनी एसडीओपी को ज्ञापन सौपा। एवं आपत्तिजनक गाना हटाने व् दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाही की मांग की।
आरपीआई के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता कलीराम पाटिल ने बताया की नये वर्ष मे भीमा कोरेगांव क्रांति-शोर्य दिवस पर चंडीगढ़ निवासी सुप्रीम तिवारी रेप सिंगर,आलोक उपाध्याय प्रोडुसर,गौरव तिवारी कम्पोजर,अमीत कुमार कम्पोजर द्वारा संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब आंबेडकर तथा आदिवासी जन नायक बीरसा मुंडा पर आपत्तिजनक टिप्पणी गीत बनाकर सोशल मीडिया में डाल कर आरपीआई सहित आम्बेडकरी लोग आहत आक्रोषित हुए है। उन्होने शरारती तत्वों पर तत्काल देश द्रोह की धारा के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।