कांग्रेस ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन , शिवराज सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कलेक्ट्रेट घेराव

Scn news india

रविकांत चतुर्वेदी जिला ब्यूरो 

  • कांग्रेस ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन , शिवराज सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कलेक्ट्रेट घेराव
  • जिले के सड़क, बिजली ,स्वास्थ्य ,शिक्षा, भ्रष्टाचार एवं अत्याचार के विरोध में हल्ला बोल , शक्ति प्रदर्शन

पन्ना – पन्ना जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिले की कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पीसीसी मेंबर श्रीकांत पप्पू भैया के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर एक विशाल हल्ला बोल प्रदर्शन शक्ति प्रदर्शन के साथ पैदल मार्च किया जहां पर लगभग 4000से 5000 लोगों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने छत्रसाल पार्क से कटरा बाजार बड़े बाजार अजय गढ़ चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर घेराव करने की कोशिश की गई लेकिन प्रशासन ने बेरिगेट लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक लिया गया और कांग्रेस ने अपनी 21 मांगों को लेकर एस डी एम को ज्ञापन सौंपा जहा उन्होंने बताया की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर जो फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे वो गलत है इसकी जांच ऐसे कृतो को बढ़वा न दिया जाए और निष्पक्ष तरीके से काम करे

जहां पर कलेक्ट्रेट गेट के बाहर जनसभा को संबोधित किया इसके बाद जिले में बेरोजगारी, महंगाई ,स्वास्थ्य, शिक्षा बिजली पानी ,एवं जिले की अजयगढ़ क्षेत्र की केन नदी में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
यह हमारी समस्याएं हैं और हम इसमें हमेशा लड़ते रहेंगे भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे एवं उनको जेल में डालने का काम कर रही है

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन

विधानसभा के चुनाव आते ही कांग्रेस की गुटबाजी हुई थी तेज ,12 जनवरी युवा दिवस में पन्ना नगर में कांग्रेस 5000 कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं इस महारैली को हल्ला बोल प्रदर्शन की अगुवाई में हुआ जबरजस्त शक्ति प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी प्रभारी सन्मति सैनी के कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद बड़ा बदलाव होने जा रहा है कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता के सभी काम होंगे वर्तमान में भाजपा की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है किसी के काम नहीं हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन पन्ना जिले में चरम सीमा पर है महंगाई बेरोजगारी से जनता परेशान हो चुकी है