
सुनील गोडाने की रिपोर्ट
सारणी – मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी से राख भर कर दमुआ की और जा रहा डंपर सारनी दमुआ नाके से आगे नाव घाट के समीप अनियंत्रित हो कर पलट गया। ड्राइवर और क्लीनर दोनों सुरक्षित है। कोई जनहानि नहीं हुई। चालक ने बताया की टायर फटने से डंपर अनियंत्रित हो गया।