भाषा अपने साथ संस्कृति लाती है
सूर्यदीप त्रिवेदी
बैतूल। शासकीय महाविद्यालय सारनी में गुरूवार को विश्व हिंदी दिवस सप्ताह अंतर्गत पूर्व प्राचार्य शासकीय जेएच कॉलेज डॉ.खेमराज मगरदे, एवं सेवानिवृत्त आयुष अधिकारी एके गवाड़े के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ.प्रमिला वाधवा ने कहा कि हिंदी भाषा पर हमें गर्व होना चाहिए। सभी देश अब हिंदी के महत्व को स्वीकार कर रहें हैं। डॉ.खेमराज मगरदे ने विद्यार्थियों को हिंदी से संबंधित बहुत रोचक सामग्री से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आज 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन फिजी में मनाया जा रहा है। जिसका शासन होता है उसकी भाषा होती है हमारे जनमानस की भाषा हिंदी है। उन्होने कहा कि भाषा अपने साथ संस्कृति को भी लेकर आती है। विश्व हिंदी दिवस पर कविता पाठ में काजल सूर्यवंशी खुशबू साहू और माधुरी ने सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे इस कार्यक्रम में प्रदीप पंद्राम डॉ.रश्मि रजक ने विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। हिंदी विभाग द्वारा आयोजित विश्व हिंदी दिवस पर समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ महाविद्यालय में उपस्थित था।डॉ.अंजना संजय ने मंच संचालन व डॉ हरीश लोखंडे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ.मनोज कुशवाहा, श्रीमती अर्चना महाले, अनुज हलदार, दिनकर लिखितकर, प्रियंका बचले डॉ.राजेश हनोते आदि उपस्थित थे।