scn news indiaबैतूल

सूर्य नमस्कार संपूर्ण व्यायाम:कांत दीक्षित

Scn news india

सूर्यदीप त्रिवेदी 

बैतूल। स्वामी विवेकानंद जयंती और युवा दिवस के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यशंस द्वारा भव्य सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पं.कान्तू दीक्षित के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। इस मौके पर कान्त दीक्षित द्वारा येाग को मनुष्य के उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन का आधार बताया। उन्होने कहा कि तथा जीवन में प्रतिदिन दैनिक दिनचर्या की शुरूआत योग के करने से अनेक रोगों से मुक्ति मिलती है। पंडित दीक्षित ने कहा कि सूर्य नमस्कार व्यक्ति के लिए संपूर्ण व्यायाम है। अग्रसेन गु्रप के संचालक अनिल राठौर ने कहा कि योग व प्राणायाम से मानसिक शांति व शारीरिक विकास की प्राप्ति होती है एवं योग मनुष्य के सर्वागणि विकास के लिए योग आवश्यक है। सूर्य नमस्कार के अवसर पर अग्रसेन गु्रप के सभी संस्थाओं के विद्याथियों द्वारा सूर्य नमस्कार, पिरामिड, प्राणायाम, तथा योग की अनेक सुक्ष्म क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संस्था के डायरक्ेटर अनिल राठौर, अध्यक्ष डॉ.ओपी राठौर, सचिव डॉ.रिशांक राठौर, सभी संस्था के प्राचार्य, स्टाफ , नागरिक गण एवं समाजसेवी उपस्थित थे।