प्राची मिश्रा ने मुम्बई में सेमारु टीवी के लोकप्रिय शो वाह भाई वाह में दी शानदार प्रस्तुति
कामता तिवारी
डिवीजिनल ब्यूरो रीवा
Scn news India
सतना-दिनांक 10,01,2023 को सतना की प्राची मिश्रा ने मुम्बई में सेमारू टी वी के लोकप्रिय शो वाह भाई वाह में शानदार प्रस्तुति देकर विंध्य का नाम रोशन किया शैलेश लोढ़ा के साथ बहुत ही खूबसूरत काव्यपाठ कर दर्शकों श्रोताओं कामन मोह लिया
प्राची मिश्रा अपनी लगन मेहनत के बल पर ये मुकाम हासिल किया है प्राची मिश्रा देश के विभिन्न मंचो से अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी चुकी हैं आप राष्ट्रीय साहित्य प्रभा मंच की महासचिव हैं।