1 लाख रू प्राइज मनी व शानदार ट्रॉफी पर हैदरी क्लव इटारसी का कब्जा -स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
हर्षिता वंत्रप
सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के बाईसवा दिन 2 मैच खेले गए ।
दिन का पहला मैच सरताज इलेवन बैतूल एवम हैदरी स्पोर्ट्स क्लब इटारसी के बीच खेला गया। सरताज इलेवन बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते सरताज इलेवन बैतूल ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 97 रन बनाकर। 98 रनो के लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदरी स्पोर्ट्स क्लब इटारसी ने ग्यारहवें ओवर में 98 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए इस मैच में जीत हासिल की और बाहरी पुल से फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच धीरेंद्र रहे जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी की 14 गेंदो पर 32 रनों की बहुमूल्य पारी खेली मैन ऑफ द मैच बने।
दूसरा मैच हैदरी स्पोर्ट्स क्लब इटारसी एवम शाइनिंग स्टार पाथाखेड़ा के बीच खेला गया। हैदरी स्पोर्ट्स क्लब इटारसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदरी स्पोर्ट्स क्लब इटारसी ने 14 ओवर में 112 रन 8 विकेट खोकर बनाये ।113 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए शाइनिंग स्टार पाथाखेड़ा 56 रन बनाकर आउट हो गई हैदरी क्रिकेट क्लब लगातार तीसरी बार विजेता कप पर अपना कब्जा जमाया।
विजेता टीम को 1 लाख रू व शानदार ट्राफी व उपविजेता टिम मे 51 हजार व चमचमाती ट्राफी देकर अतिथी सांसद दूर्गा दास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, आमला सारनी विधायक डा० योगेश पण्ड्राग्रे, डब्लू सी एल मुख्य महाप्रंबधक पी के चौघरी, नपा अध्यक्ष आशा भारती,नपा उपाध्यक्ष भीमबहादूर थापा,नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम,सारनी थाना प्रभारी महेन्द्र सिह चौहान, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रकाश राव,श्रीकांत चौधरी,व्यपारी संघ अध्यक्ष रमेश हरोड़े,विनय मालविय,कमलेश सिह,अवधेश सिह,दशरथ सिह जाट,महेन्द्र भारती,मोहन मोरे,यशवंत यादव, किशोर बरदे,किशोर चौहान,प्रकाश शिवहरे,राजू बतरा,प्रविण सोनी,सहित जनप्रतिनिधीगण,पत्रकार,पार्षदो द्वारा ढेर सारे आर्कषक पुरुस्कार वितरण किये गये।रंगारंग समापन मे देश भक्ती गानो का सास्कुतिक् कार्यक्रम से फुटबाल ग्राउण्ड जो दर्शको से खचाखच भरा हुआ था ।शानदार चेयर ब्वायस,ऐल ई ड़ी स्क्रीन,ड्रोन कैमरे,लकी चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया।
संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह,सुधा चन्द्रा, नन्हे सिह,द्वारा सफल आयोजन के लिये सभी सहयोगियो का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के ,खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया,अजय प्रजापति,योगेश बर्डे,प्रविण आम्रवशी, देवेन्द्र बामनकर,शुभम जैन,रोहित अग्रवाल ,चांद असारी,राहूल भारती, अमित अग्रवाल,उपस्थित थे।