वन विभाग की वायर फेंसिंग में जा फंसा तेंदुआ
संवाददाता सुनील यादव
कटनी जिले के कन्हवारा ग्राम पौड़ी मोहारी के जंगलों में कल देर रात एक तेंदुआ वन विभाग की वायर फेंसिंग में जा फंसा जिससे पूरे ग्राम में दहशत का माहौल निर्मित हो गया और इसकी जैसे ही सूचना विजयराघवगढ़ को मिलते मौके पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंच तेंदुआ का रेस्क्यू कर पकड़ और बाधवगढ के जंगल में छोड़ने के लिए रवाना कर दिया गया है।
करीबन 24 घंटे बाद इस तेंदुए को कन्हवारा ग्राम पौड़ी मोहारी के जंगलों में वायर में फसे तेंदुआ को सुरक्षित बाहर निकाला गया कटनी डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया की उन्हे जैसे ही सूचना मिली वह पूरे वन अमले के साथ मौके पर पहुंच गए और तेंदुआ का रिस्कयू के लिए उमरिया जिले के बाधवगढ़ वन विभाग की टीम को सूचना दी करीबन एक घंटे के बाद बाधवगढ़ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच तेंदुआ का रेस्क्यू किया करीबन 1 घंटे बाद वन विभाग से आई रेस्क्यू की गाड़ी में तेंदुए को रख कर बांधवगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है कटनी डीएफओ ने यह बताया कि तेंदुआ सुरक्षित है और उसे हल्की-फुल्की चोटें आई हैं जिसका इलाज कर उमरिया जिले के बांधवगढ़ के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
गौरव शर्मा – डीएफओ कटनी।