scn news indiaबैतूल

मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का किया शंखनाद

Scn news india
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 
मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का किया शंखनाद
9 जनवरी को मुख्यमंत्री के नाम 22 सूत्रीय मांगो का सौंपेंगे ज्ञापन
बैतूल। अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने चार चरणों में आंदोलन का शंखनाद किया है। संघ के जिलाध्यक्ष नारायणा नागले ने गुरुवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर संघ ने अनेकों बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, लेकिन आज दिनांक तक संघ की मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है। इससे समस्त कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश है और अब वे आंदोलन की राह पर है। चरणबद्ध आंदोलन के तहत केंद्रीय प्रबंध समिति भोपाल के आह्वान पर कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के द्वारा 9 जनवरी को अपनी 22 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। इसके बाद आंदोलन के द्वितीय चरण में 23 जनवरी को संभागीय आयुक्त को रैली एवं काले गुब्बारे छोड़कर ज्ञापन दिया जाएगा। तीसरे चरण में 10 फरवरी को रैली एवं प्रदर्शन कर सांसद, मंत्री, प्रभारी मंत्री और विधायक को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद चौथे एवं अंतिम चरण में 24 फरवरी को भोपाल में आम सभा आयोजित कर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।