scn news indiaबैतूल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्रीय मांगों का जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन निकाली विशाल रैली

Scn news india

राजेश साबले की रिपोर्ट 
बैतूल। जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 12 सूत्रीय न्यायोचित मांगों को पूर्ण किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष मीरा खातरकर ने बताया कार्यकर्ताओं ने शहीद भवन में एकत्रित होकर यहां से भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़ के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली। रैली प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने की मांग की गई। जिला सचिव कनक श्रीवास, जिला सचिव मीरा पंडोले ने बताया संघ ने अनेकों बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांगों के प्रति ध्यानाकर्षण करवाया, लेकिन आज दिनांक तक जायज मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष बिना बोरबन, ब्लॉक सचिव माया ने बताया संघ की प्रमुख मांग महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सभी ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय सुविधा का लाभ प्रदान कर मप्र सरकार के द्वारा घोषित 1500 रुपए एरियर्स के साथ भुगतान किया जाये और 15 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान किया जाए। राज्य सरकार को केंद्र सरकार के समंवय कर ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया नियमों में संशोधन करते हुये मानदेय या मानसेवा की जगह नियमित और सीधी भर्ती की जाने वाली नियमावली बनाई जाये। जब तक नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन नहीं किया जाता है तब तक कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय में केंद्र से निर्धारित महंगाई भत्ते के लाभों पर भुगतान किया जाए। इसके अलावा कार्यकर्ताओं का विभाग की ओर से 5 लाख का बीमा करवा कर आयुष्मान योजानाओं की पात्रता में शामिल किया जाये।महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त किसी भी अन्य कार्य में ड्युटी नहीं लगाए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है आगनवाडी अध्यक्ष मीरा खातरकार ने बताया की यदि 15 दिन में मंगे परी नही हूई तो तला बन्दी कर आन्दोलन किया जायगा रैली के दौरान हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।