scn news indiaभोपाल

भोपाल में प्रथम अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का सम्मेलन ‘वाटर विजन @ 2047’

Scn news india
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो भोपाल 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का सम्मेलन ‘वाटर विजन @ 2047’ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन के कारण ही हम केवल आज का ही नहीं हम आने वाले 25 और 50 साल की क्या व्यवस्थाएं बनेंगी। इस पर हम विचार कर रहे हैं।
भोपाल जल प्रबंधन का उत्तम उदाहरण है। हमारे यहां कहावत है ताल तो भोपाल ताल, बांकी सब तलैया। आपने बड़े तालाब को देखा होगा, इसे एक हजार साल से ज्यादा हो गए बने हुए। इसे राजा भोज ने बनवाया था। राजा भोज की प्रतिमा इसकी पहचान बन गई है।
भोपाल को एक तिहाई जल यही तालाब आपूर्ति कर रहा है। अगर ये तालाब ना हो तो भोपाल की पहचान ही खत्म हो जाए।
आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है साढ़े सात लाख हेक्टेयर थी क्षमता थी पुराने जमाने में अब वह मध्यप्रदेश में बढ़कर 43 लाख हेक्टेयर हो गई है। 65 लाख हेक्टेयर के लिए काम चल रहे हैं।
नदी के पुनर्जी​वन की बात आती है। सदानीरा नदियां सूख गईं। नदी पुनर्जीवन का अभियान, जिसमें वृक्षारोपण, तालाब खोदना आदि शामिल है। हमने अभियान चलाया नर्मदा सेवा यात्रा।
एक माह में हम मध्यप्रदेश की जल नीति, जिसमें हम सभी आयाम शामिल करने का प्रयास करेंगे। वर्षा जल को कैसे रोककर रखें, सिंचाई में कम पानी कैसे लगे, जितने भी आयाम होते हैं उन्हें शामिल कर मप्र की बेहतर जल नीति बनाने का प्रयास करेंगे।
‘वाटर विजन @ 2047’ पानी बचाने में मील का पत्थर साबित होगा। कल मेरे साथ आप भी पेड़ लगाएं, उस गार्डन को हम नाम देंगे वाटर विज गार्डन। यह सम्मेलन की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखेगा।