scn news indiaबैतूल

युक्त चौपाल का दूसरा दिन- डोक्या की सावित्री बाई को कृषि भूमि पर मिला कब्जा

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 

  • युक्त चौपाल का दूसरा दिन-
  • डोक्या की सावित्री बाई को कृषि भूमि पर मिला कब्जा
  • महदगांव की सुखवंती के खेत जाने का रास्ता खुला
  • बैतूल अनुभाग के खेड़ीसांवलीगढ़, डहरगांव, महदगांव, सराड़ एवं सेलगांव में आयोजित की गई संयुक्त चौपालें

बैतूल-जिला मुख्यालय के ग्राम डोक्या की सावित्रीबाई को बुधवार अपनी कृषि भूमि पर कब्जा मिल गया। सावित्री बाई की भूमि खसरा नंबर 112/3, रकबा 2.529 हे. का सीमांकन कराया गया, जिसमें आवेदित भूमि के रकबा 0.200 हे. पर पड़ोसी कृषक फुंदू पिता भोला का कब्जा पाए जाने पर समझाईश उपरांत आपसी सहमति से भूमि का कब्जा भी मौके पर सावित्रीबाई को दिलाया गया। बुधवार को खेड़ीसांवलीगढ़ में आयोजित संयुक्त चौपाल में एसडीएम श्री कैलाश परते सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उसकी समस्या का निराकरण किया गया।


जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जा रही संयुक्त चौपालों के दूसरे दिन बुधवार को बैतूल अनुभाग के ग्राम खेड़ीसांवलीगढ़, डहरगांव, महदगांव, सराड़ एवं सेलगांव में उक्त चौपालें आयोजित की गईं। जिनमें अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर स्थानीय समस्याओं का निराकरण किया गया।
ग्राम महदगांव में आयोजित संयुक्त चौपाल में आवेदिका सुखवंती पंवार द्वारा खेत में आने-जाने वाले रास्ते की समस्या बताई गई। इस पर एसडीएम श्री परते एवं नायब तहसीलदार द्वारा मौका निरीक्षण कर सीमांकन उपरांत शासकीय भूमि खसरा नंबर 215 में से आवेदिका को मौके पर ही रास्ता खुलवाकर दिया गया।

इसी तरह आवेदिका सुशीला विश्वकर्मा द्वारा आबादी भूमि स्थित मकान के बाजू से रास्ता निकलवाने की समस्या बताई गई। अधिकारियों द्वारा तत्काल स्थल निरीक्षण कर अनावेदक राजेश एवं छोटू विश्वकर्मा से आवेदिका को रास्ता दिलाया गया। चौपालों में प्राप्त अन्य आवेदनों को निराकरण के लिए पंजीबद्ध किया गया, जिन पर जांच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।