scn news indiaमंडला

 अंजनिया पुलिस को मोटर साइकिल चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता

Scn news india

ओमकार पटेल 

अंजनिया पुलिस को मोटर साइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है।  पुलिस चौकी अंजनिया उपस्थित आकर फरियादी श्री रामरतन आदिवासी निवासी मगधा द्वारा रिपोर्ट किया कि वह अपनी मोटर साइकिल से साप्ताहिक बाजार करने अंजनिया आया था, मोटर साइकिल बाजार में खड़ी करके खरीदारी करके जहां पर मोटर साइकिल खड़ी की थी वहां पर जाकर देखा तो मोटर साइकिल वहां पर नहीं थी, कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था, की रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 ipc कायम किया जाकर, अंजनिया कस्बा में आने- जाने वाले रास्तों पर पुलिस के द्वारा नाकाबंदी लगाए जाने पर चोरी गई मोटर साइकिल एवं आरोपी अनिल मरावी पिता स्वर्गीय श्री अमरलाल उम्र 25 वर्ष निवासी मानिकपुर को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गई, आरोपी अनिल मरावी द्वारा पूछताछ पर उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया गया है, विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

उल्लेखनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही एसडीओपी नैनपुर श्रीमती अमृता दिवाकर एवं थाना प्रभारी बम्हनी श्री नीलेश दोहरे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, Asi राजेश सराठे, प्रधान आरक्षक उत्तम पटेल, फागुलाल, आरक्षक इसरार खान, उत्तम गोठरिया, कीर्ति नागपुरे, रामप्रसाद नेताम, भूपेंद्र, सैनिक टेकचंद जंगेला की महत्वपूर्ण भूमिका रही