14 जनवरी को बैतूल के आमला में कमलनाथ की सभा
ब्यूरो रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव आने में अभी वक्त है लेकिन इसका आगाज अब धीरे धीरे दिखाई देने लगा है। एक और भाजपा अभी से चुनावी कसावट की तैयारी में है तो वही कांग्रेस भी पीछे नहीं है। विगत चुनाव में बहुमत के बाद भी कांग्रेस को 15 महीने बाद अन्तर्कलह की वहज से सत्ता खोनी पड़ी थी। लेकिन अब कांग्रेस फूंक फूंक के कदम रख रही है। वही इस बार नए चेहरों पर दांव खेला जाना भी तय है।
बैतूल जिले में वर्तमान में 5 विधानसभा में से 4 पर कांग्रेस का कब्ज़ा है वही सारनी आमला सीट पर भाजपा विधायक ने जीत दर्ज की थी। अब कांग्रेस की नजर और पूरी ताकत इस विधानसभा पर झोंकने की तैयारी है। जानकारिनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 14 जनवरी को आमला पंहुचने वाले है। जहां लोगो को सभा के रूप में सम्बोधित करेंगे।