भागवत कथा के समापन पर ग्राम निमनवाडा में रक्तदाताओं ने 30 यूनिट रक्तदान किया
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में श्रीमद भागवत के समाप्ति के दिन रक्तदान शिविर रखा गया जहाँ रक्तदाताओं द्वारा 30 यूनिट रक्त देकर सभी रक्तदाताओं ने नये साल व गायत्री परिवार के दक्षिण जोन के प्रभारी उत्तम गायकवाड़ जी के जन्मदिन की खुशियाँ मनाई इस अवसर पर गायकवाड़ द्वारा युवाओ को रक्तदान हेतु प्रेरित किया उन्होंने कहा कि युवा भाई ही नही बहने भी रक्तदान कर सकती हैं, शिविर के इस मौके पर गायत्री परिवार युवा समन्वयक अमोल पानकर,एवं भास्कर मगरदे ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया,गायत्री परिवार के संपतराव धोटे,राहुल वडूकले, हरिभाऊ माकोड़े,विकास साहू एवं वेगराज साहू व राजेश पाटनकर मौजूद रहे।