गाजी क्लब आमला ने बैतूल एकेडमी को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
ब्यूरो रिपोर्ट
- गाजी क्लब आमला ने बैतूल एकेडमी को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
- सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी गुलशन बैतूल
बैतूल। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रविवार को टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन धमाकेदार मुकाबले खेले गए। बाबा साहब अंबेडकर ट्रॉफी बैतूल के अध्यक्ष हिमांशु कजोड़े ने बताया पहला मैच बैतूल एकेडमी वर्सेस गाजी क्लब बैतूल के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजी बैतूल ने निर्धारित 10 ओवरों में 72 रनों का टारगेट दिया। गाजी क्लब बैतूल की ओर से सर्वाधिक फरदीन ने 23 रन और ऋषभ ने 21 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी बैतूल एकेडमी की ओर से सर्वाधिक नितेश भारत ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैतूल एकेडमी ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता। सर्वाधिक एमडी ने 20 रन और आर्यन ने 18 रन बनाए। दूसरा मैच डायमंड बैतूल वर्सेस गाजी आमला के मध्य हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैतूल डायमंड ने निर्धारित 10 ओवरों में 68 रनों का आसान लक्ष्य दिया। सोहिल ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। गाजी आमला की ओर से चिराग ने लगातार 3 विकेट लेकर हैट्रिक ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजी आमला ने 9 ओवरों में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच पंकज रहे सर्वाधिक 32 रन बनाए।
–विजेता टीमों के मध्य हुआ क्वार्टर मुकाबला–
आयोजन समिति के सचिव सप्पू साहब ने बताया इसके बाद तृतीय मैच इन दोनों विजेता अकैडमी बेतूल वर्सेस गाजी आमला के मध्य हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अकैडमी बैतूल ने निर्धारित 10 ओवरों में 102 रनों का टारगेट दिया, वहीं सर्वाधिक वरुण ने 23 रन बनाए। किसानों के लिए मोहित ने 15 और नितेश ने 14 रन बनाए।
गाजी आमला की ओर से चिराग ने तीन विकेट लिए हकीम ने तीन विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजी आमला ने बहुत ही धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट से मुकाबला जीता। मस्तान ने सर्वाधिक 50 रन और रोशन ने 48 रन बनाकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।