बालाजीपुरम पहुंचे लाखों श्रध्दालु

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। नववर्ष का आरंभ भगवान बालाजी और व्दादश ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर करने की चाह में आज एक जनवरी रविवार को करीब सवा लाख श्रध्दालु भारत के पांचवे धाम कहे जाने वाले श्री रूकमणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम पहुंचे। बैतूलबाजर तिराहे से और उधर फोरलेन तिराहे से ही भक्तों की कतार लगी थी। करीब एक दर्जन स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। मंदिर प्रबंधन ने सभी श्रध्दालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की थीं। इसके चलते देर शाम तक सभी के दर्शन शांतिपूर्ण संपन्न हुए।
