बगडोना निवासी 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी- बगडोना निवासी 20 वर्षीय युवती ने शुक्रवार की रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका स्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि बगडोना निवासी दीपांकर राय की पुत्री जिसकी उम्र 20 साल है। बीच के कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह सुष्मिता की मां उसके कमरे में गई तो बेटी को फांसी के फंदे पर झूलता देख घबरा गई। परिजनों को जानकारी दी। किन कारणों से आत्महत्या की उसका पता लगाया जा रहा है। परिवार के लोग सदमे में होने के कारण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।