घुनवारा में क्रमिक अनशन भूख हड़ताल चौदहवें दिन रहा जारी
कामता तिवारी की रिपोर्ट
अमदरा-घुनवारा में क्रमिक अनशन भूख हड़ताल चौदहवें दिन रहा जारी जिसमें गांव के व आसपास के गांव के समाजसेवी रहे उपस्थित आपको बता दें कि अभी तक कोई ठोस अस्वासन जिम्मेदारियों द्वारा नहीं मिला जिस कारण अभी तक क्रमिक अनशन भूख हड़ताल जारी है। समाजसेवी वरिष्ठ नेता शीतल प्रसाद तिवारी ने कहा कि जब तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक क्रमिक अनशन भूख हड़ताल जारी रहेगी।