फेसबुक पर देवी – देवताओं के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी हिरासत में , आमला पुलिस की कार्यवाही,

ब्यूरो रिपोर्ट
फेसबुक पर देवी – देवताओं के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को आमला पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना दिनाँक 11/12/2022 को फरियादी गोपाला देशमुख पिता संतोष देशमुख नि. गोविन्द कालोनी आमला ने किसी असामाजिक तत्व के द्वारा फेसबुक पर शिव नास्तिक नामक पेज बनाकर उस पर देवी देवताओं के संबंध मे आपत्तिजनक फोटो एवं अपमानजनक अभद्र टिप्पणी किये जाने की रिपोर्ट किया था । फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना आमला मे आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 920/2022 धारा 295ए, 153ए भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई ।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में श्रीमान एएसपी महोदय श्री नीरज सोनी के द्वारा श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के नेतृत्व में पुलिस थाना आमला की टीम को उक्त आरोपी की तलाश पतासाजी मे लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये तकनीकि माध्यमों से साक्ष्य एकत्र कर आरोपी की हर मूवमेंट पर नजर रखी गई । आरोपी के जिला शहडोल मे होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शहडोल जाकर तलाश पतासाजी की गई तथा लगातार पीछा किया गया । जो आज दिनाँक 28/12/2022 को शहडोल से जबलपुर होकर आमला के ग्राम लालावाड़ी आने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया । आरोपी का नाम छोटू उर्फ शिवदयाल खातरकर पिता जिवतिया खातरकर उम्र 30 साल नि. ग्राम लालावाड़ी है । जो इंदौर तथा शहडोल मे रहकर मजदूरी का काम करता है तथा अपने मोबाइल के माध्यम से फेसबुक पर हमेश सक्रीय रहता है ।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे निरी. सन्तोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, उनि. नितिन उइके , सउनि. राममोहन यादव , सउनि. मूलचंद अनंत, प्रआर. सुनील राठौर, प्रआर. बसंत झरबड़े, आर. नीरज शेण्डे, आर. मंगेश, आर. रामकिशन नागोतिया की भूमिका रही है ।