scn news indiaभिंड

ड्यूटी से लौट रहे गार्ड से रास्ते में बंदूक छीनकर भागे बदमाश

Scn news india

अनिल सिंह तोमर 

भिण्ड। मालनपुर थाना क्षेत्र के हरीराम का पुरा के पास हरीओम प्लाटिक फैक्ट्री के पहले रोड पर सिक्योरिटी गार्ड से अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। फरियादी सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर मालनपुर थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।पुलिस के अनुसार रामबाबू पुत्र रामेश्वर उपाध्याय उम्र 64 साल निवासी शर्मा हरिओम प्लास्टिक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और मंगलवार रात 10.01 बजे वह ड्यूटी से वापस लौट रहा था। सिक्योरिटी गार्ड साइकिल पर सवार था तभी हरिराम का पूरा मालनपुर के पास अज्ञात बदमाशों ने पीछे से आकर बंदूक पर झपट्टा मारा और खींचकर ले भागे। तीनों ही बदमाश बाइक पर सवार थे यह घटना शाम की है साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड बंदूक चिमनी के साथी जमीन पर गिर गया जब वह संभल कर उठा तब तक अज्ञात आरोपी बंदूक लेकर मौके से भागने में सफल रहे। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी भी की। पुलिस पूरे मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है वही फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।