38 वर्षीय युवक की लाश मिलने से फ़ैली सनसनी एसपी ने किया घटना स्थल का निरिक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल में 38 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। युवक की हत्या किसी ने धारदार हथियार से गला रेत कर कर दी। युवक की पहचान दिलीप बोरवार पिता शंकर बोरवर उम्र 38 वर्ष निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल के रूप में हुई है। जो दिहाड़ी मजदूरी व् हम्माली कर जीवन यापन करता था।
घटना की शिकायत मृतक के भाई संजू बोरवार उम्र 34 वर्ष द्वारा थाना गंज बैतूल में की गई। सोनू ने बताया कि रात 11.30 बजे उसकी भाभी ने जानकारी दी कि दिलीप घर नहीं आए है। इस पर दिलीप को ढूंढने निकले तो पवार ग्राउंड में खून से लथपथ उनका शव पड़ा था। सुचना पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया । घटना का कारण और आरोपी दोनों अज्ञात है। पुलिस ने दावा किया है की जल्द आरोपी को ढूंढ निकलेगी। घटनास्थल का निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुश्री शिमला प्रसाद के साथ थाना प्रभारी गंज उपस्थित रहे।