scn news indiaबैतूल

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मिट्टी-चारा खाकर किया प्रदर्शन

Scn news india
ब्यूरो रिपोर्ट 
  • हड़ताल के दौरान शहीद हुई संविदा बहनों को दी श्रद्धांजलि
  • 13वें दिन भी जारी रही अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल
बैतूल। अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नए-नए तरीकों से प्रदर्शन कर रहे। जिला उद्योग कार्यालय के सामने जारी हड़ताल के 13वें दिन संविदा कर्मचारियों ने पत्तल में मिट्टी के साथ चारा खाकर अपनी व्यथा व्यक्ति की। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.गोविंद साहू ने बताया अन्य जिलों में हड़ताल के दौरान शहीद हुई एएनएम बहने मधुबाला धुर्वे एवं उर्मिला पटने को श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अन्य राज्यों की भांति नियमित कर 90 प्रतिशत वेतन दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर अनेकों बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन आज दिनांक तक सरकार ने मांगों को पूर्ण नहीं किया है। इससे जिले सहित प्रदेश के 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश है। जब तक संघ की मांगों को पूर्ण नहीं किया जाएगा अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल जारी रहेगी।
–कांग्रेस जनों ने धरना स्थल पर पहुंच कर दिया समर्थन–
उन्होंने बताया संघ की हड़ताल को अब समर्थन भी मिलने लगा है। हड़ताल के 13वें दिन पूर्व मंत्री, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, बैतूल विधायक निलय डागा, विधायक भैंसदेही धरमु सिंग सिरसाम, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री मित्तल सहित अन्य कांग्रेस जनों ने धरना स्थल पर पहुंचकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल को अपना समर्थन दिया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने संघ की मांगों को जायज बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अतिशीघ्र मांगों को पूर्ण किए जाने का आग्रह किया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि मुख्यमंत्री सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करें। अन्यथा 2023 में हमारी सरकार बनते ही सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।