आरोप -सचिव और रोजगार सहायक ने पंचायत में किया जमकर घोटाला
ओमकार पटेल
राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित मरावी ने बताया=मंडला जिले के जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत रमपुरी में 1 वर्ष पूर्व मृतक महिला के नाम फर्जी बिल लगाकर निकाली शासकीय राशि में मृतक महिला के पुत्र पर सचिव और रोजगार सहायक शिकायत वापस लेने का बना रहे दबाव वही प्रदेश अध्यक्ष अमित मरावी ने यह भी बताया ग्राम वासियों का कहना है की सचिव और रोजगार सहायक ने पंचायत में जमकर घोटाला किया है एक सुदूर सड़क पुलिया गायब है और जिसका भुगतान निकल चुका है वही रोजगार सहायक ने गबन करके एक प्लाट और 8 एकड़ भूमि खरीदी है और नैनपुर नगर में प्लाट खरीदी है और ऐसे अनेकों कारनामे हैं वही सचिव गरीब आदिवासियों का शोषण कर रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष अमित मरावी ने कहा जनपद के अधिकारी रोजगार सहायक और सचिव को बचाने में लगे हुए हैं वही जनता से लूटा हुआ पैसा अधिकारियों को खिलाकर बच कर निकल जाएंगे और सिर्फ जांच का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाने की कोशिश कर रहे हैं अमित मरावी ने कहा हम ऐसा नहीं होने देंगे इस मामले में इससे पहले 181 में भी कॉल कर चुके हैं तहसीलदार मैडम जी को भी ज्ञापन दिया जा चुका है और पुलिस थाना बम्हनी बंजर में भी ज्ञापन दिया गया है परंतु फिलहाल इस मामले में कहीं से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है अमित मरावी ने कहा वही मुख्यमंत्री शिवराज मामा कहते हैं कि प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करना है परंतु उन्हीं की पदाधिकारी कर्मचारी इस तरह के भ्रष्टाचार निरंतर किए जा रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें एवं इन्हें निलंबित करें ।और प्रदेश अध्यक्ष अमित मरावी ने कहा अगर इस मामले में जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो हमारा अगला ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दिया जाएगा जिसमें अल्टीमेट टाइम दिया जाएगा और समय पर कार्यवाही ना करने पर एक उग्र आंदोलन की तैयारी की जाएगी वही अमित मरावी ने कहा यह केवल एक पंचायत की समस्या नहीं है ऐसी समस्या सारे पंचायतों में देखी जा रही है तो क्यों ना हम सभी समुदाय की साथी मिलकर सभी संगठन के लोग मिलकर इस लड़ाई को लड़ने के लिए सामने आए तभी जाकर हमारा जिला हमारा प्रदेश स्वस्थ स्वच्छ और भ्रष्टाचार से मुक्त हो पाएगा वही अंत में अमित मरावी ने संगठन के उद्देश्यों को बताया राष्ट्रीय कांती मोर्चा 1 सर्व सामाजिक संगठन है जिसमें सभी जाति समुदाय धर्म के लोग जुड़ सकते हैं राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा की स्थापना 2022 में देवरावन भलावी जी के द्वारा की गई है राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा में सभी जाति समुदाय धर्म के लोगों के साथ मिलकर संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए अन्याय अत्याचार शोषण भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करते हैं और शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोजगार, जल ,जंगल ,जमीन और प्रकृति की रक्षा हेतु आंदोलन रत्न है।