छात्र नेता आर्यन झारिया बने ABVP के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो की विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रीय छात्र संगठन है।संगठन में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन,प्रांत अधिवेशन एवम प्रांत अभ्यास वर्ग अपने अपने प्रदेश में नियमित रूप से होता है जिसमे सभी प्रदेश के कार्यकर्ता को बहुत कुछ सीखने एवं संगठन के प्रति बहुत सा अनुभव प्राप्त होता है ओर प्रत्येक वर्ष नई कार्यकारणी गठित की जाती है, उसी तारतम्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत का 55वा प्रांत अधिवेशन सतना जिले में संपन्न हुआ। जिसमें 22 जिले से 1400 लगभग प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिसमे प्रथम दिवस ध्वजा रोहन, उद्घाटन सत्र दूसरे दिन भाषण सत्र,शोभा यात्रा,खुला अधिवेशन एवम तीसरे दिन नई कार्यकारणी,समापन समारोह के साथ अधिवेशन सफल हुआ।।जिसमे मंडला जिला के नैनपुर नगर इकाई के सक्रिय कार्यकर्ता,हमेशा छात्र हित की एवं विद्यार्थियों की समस्याओं की आवाज उठाने वाले छात्र नेता आर्यन झारिया को प्रदेश कार्यकारिणी का दायित्व संगठन ने दिया।। नगर नैनपुर एवम इकाई नैनपुर के पूर्व कार्यकर्ता और वर्तमान कार्यकर्ताओं ने आर्यन झारिया को बधाई एवम शुभकामनाए प्रेषित किया है।।