scn news indiaबैतूल

मूर्ति तोड़ने के मांमले में पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में

Scn news india

खेड़ी सांवलीगढ़ -विगत दिन मूर्ति खंडित किये जाने के बाद मचे बवाल पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए। आरोपी को धार दबोचा है। जानकारिनुसार युवक ललित प्रजापति नशे का आदि है। अक्सर   आते जाते वक्त शराब पी कर मंदिर में जाया करता था। जिस पर अक्सर पंडित जी के द्वारा उसे टोका जाता था इसी वजह से वह गुस्से में नशे की हालत में मंदिर पंहुचा और मूर्तियों को खंडित कर दिया।  आरोपी युवक  ललित प्रजापति पिता देवीराम प्रजापति 28 वर्ष , ढीमर मोहल्ला ,खेड़ी का रहने वाला है

बता दे की घटना के बाद हिन्दू संगठनों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद परतवाड़ा बैतूल मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी।