‘सुशासन दिवस’ मनाया एवं योग व रोग पर आधारित योग प्रदर्शन किया
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाई गई इस दौरान जिला आयुष कार्यालय टिकारी बैतूल में योग शिक्षकों ने आयुष मेले में आये जन सामान्य को योग चिकित्सा आसनो एवं योग क्रियाओ की जानकारी दी।
कार्यक्रम में योग व रोग पर आधारित योग प्रदर्शन किया गया। वहीँ कार्यक्रम में सांसद डी डी उइके जी ने भी शिरकत की। उन्होंने भारत की संस्कार परिपाटी में मुंडन संस्कार आत्म चिकित्सा और अन्य चिकित्सा का वैज्ञानिक महत्व बताया। योग एवं ध्यान करने के लिए सांसद जी ने जन समुदाय को प्रेरित किया। सांसद महोदय जी, विधायकजी ने योग शिक्षकों को भेट वार्ता की।