गरीब कल्याण अन्न योजना में एक वर्ष की वृद्धि
मनोहर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का किसानों, गरीबों और सैनिकों के हित में लिए गए निर्णयों का स्वागत और आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री-मंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्रतिमाह दिए जाने वाले मुफ्त राशन की अवधि एक वर्ष बढ़ा कर दिसम्बर 2023 तक कर दी है। आगामी सीजन 2023 में खोपरा (नारियल) के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि और पूर्व सैनिकों के लिए ओआरओपी में पेंशन रिवीजन को मंजूरी दी गई है।