scn news indiaभोपाल

बसंत गृह निर्माण सहकारी समिति को अंतिम अवसर

Scn news india

उपायुक्त सहकारिता भोपाल श्री विनोद सिंह ने बसंत गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित भोपाल के अध्यक्ष एवं संचालक मंडल को कारण बताओ सूचना पत्र सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अंतर्गत सुनवाई हेतु अंतिम अवसर दिया है।

उपायुक्त ने बताया कि संस्था को पूर्व में भी तीन अवसर प्रदान किए गए थे किन्तु नियत दिनांकों पर संस्था की ओर से न तो कोई उपस्थिति हुआ और न ही कोई लिखित उत्तर प्रस्तुत किया गया है।

उपायुक्त सहकारिता श्री विनोद कुमार ने बताया कि समिति को अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए 29 दिसंबर 2022 का समय नियत किया है। नियत दिनांक पर कार्यालय उपायुक्त सहकारिता, डी-ब्लॉक पुराना सचिवालय, जिला भोपाल में समय दोपहर 12:00 बजे उपस्थित होकर अपना पक्ष समर्थन, मय दस्तावेजो सहित एंव उत्तर प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि अनुपस्थिति की दशा मे एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए आदेश जारी कर दिये जायेंगे।