मुलताई रिलायंस पेट्रोल पंप के पास भीषण हादसा 4 लोगो की मौत, महिलाये बारंगे परिवार की
ब्यूरो रिपोर्ट
देर रात नागपुर भोपाल नेशनल हाइवे पर मुलताई के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। कार और ट्रक की भीषण टक्कर मे कार सवार मां-बेटी सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही उपचार के किये नागपुर ले जारहे चालक ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना मुलताई में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बीती रात 1 बजे की बताई जा रही है ।
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर में कार पूरी तरह से पिचक गई। ड्राइवर कार में बुरी तरह फंसा हुआ था। उसे पुलिस कर्मियों की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
प्राप्त जानकारिनुसार मृतकों में कार चला रहे संजीवकांत भगत (48) निवासी झारखंड गंभीर घायल थे। वे काला आखर रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे। दूसरे मृतक की पहचान रेलकर्मी राजकुमार सिसोदिया (32) निवासी भौरा के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं मुलताई के गांव डहुआ की रहने वाली मां-बेटी उर्मिला बारंगे ( 52 साल) और शीतल बारंगे (35 साल) थीं। जो इलाज कराने के लिए बैतूल गई थीं। शीतल के पति भी रेलवे में कार्यरत हैं।