scn news indiaबैतूल

सरस्वती शिशु मंदिर चिल्कापुर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव आज से

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

आज दोपहर में बालमेला,विज्ञान प्रदर्शनी,रंगोली प्रतियोगिता तथा कल रात्रि में होगा रंगमंचीय कार्यक्रम।

ग्राम विद्या भारती बैतूल समर्थ शिक्षा समिति के तत्वाधान में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चिल्कापुर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन आज 24 एवं 25 दिसंबर को किया जा रहा है।
सरस्वती शिशु मंदिर चिल्कापुर के संयोजक दादूराव पाटनकर एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीता लोखंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय अमृत महोत्सव के अंतर्गत शिशु मंदिर चिल्कापुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज 24 दिसंबर को विद्यालय प्रांगण में बाल मेला, विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता एवं अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। वहीं कल 25 दिसंबर रविवार को रात्रि में सायं 7:00 बजे से रंगमंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न वेशभूषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति दी जावेगी।
विद्यालय के सहसंयोजक धनराज साहू अधिवक्ता ने समस्त क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है।