660 मेगावॉट की सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना सारणी के शुभारंभ की कार्यवाही युद्ध-स्तर पर करें-ऊर्जा मंत्री
अनिल सिंह तोमर संभागीय ब्यूरो ग्वालियर
संचित जल की हर बूंद से ऊर्जा की अवधारणा पर कार्य करें। प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाने के लिये हर संभव उपाय करें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी के कार्यों की समीक्षा में दिये।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि रबी सीजन के लिये पर्याप्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। ताप एवं जल विद्युत गृहों की ऑडिट रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करें। सभी स्थानों पर फायर फायटिंग सिस्टम ठीक रखें। सिंगाजी ताप विद्युत गृह की सभी यूनिट जल्द से जल्द ठीक करवायें, जिससे वह पूरी क्षमता के साथ कार्य कर सकें। उन्होंने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पूरे स्टॉफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी तरह का कार्य अन्य विद्युत गृहों में भी किया जाये।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि 660 मेगावॉट की अमरकंटक एवं 660 मेगावॉट की सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना सारणी के शुभारंभ की कार्यवाही युद्ध-स्तर पर करें। इसके लिये जो भी जरूरी मानव संसाधन चाहिये, उसका प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की उपस्थिति के लिये बॉयोमेट्रिक के स्थान पर मोबाइल बेस्ड व्यवस्था सुनिश्चित करें। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एससीएन न्यूज इंडिया के सकारात्मक प्रयासों की प्रशंसा भी की।