उदभव के 25 वर्ष की सतत साधना के प्रतिफल से हुआ ग्वालियर गौरवान्वित
अनिल सिंह तोमर
उदभव के 25 वर्ष की सतत साधना के प्रतिफल से हुआ ग्वालियर गौरवान्वित और उदभव ने पाया भारत के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के पोर्टल पर स्थान । उदभव कृतज्ञ है सभी मित्रों एंव सहयोगियों का जो ग्वालियर से लेकर पूरे देश और सात समुद्र पार तक फैले हैं , जो उदभव की लम्बी यात्रा में सदैव कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले हैं।| हमें पूर्ण विश्वास है कि वृहद उदभव परिवार यूं ही बढ़ता रहेगा तथा भारतीय संस्कृति का परचम देश एवं दुनिया में फहराता रहेगा।
गौरवशाली क्षणों में
विनम्र आभार डा.केशव पांडेय वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज से