scn news indiaग्वालियर

उदभव के 25 वर्ष की सतत साधना के प्रतिफल से हुआ ग्वालियर गौरवान्वित

Scn news india

अनिल सिंह तोमर 

उदभव के 25 वर्ष की सतत साधना के प्रतिफल से हुआ ग्वालियर गौरवान्वित और उदभव ने पाया भारत के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के पोर्टल पर स्थान । उदभव कृतज्ञ है सभी मित्रों एंव सहयोगियों का जो ग्वालियर से लेकर पूरे देश और सात समुद्र पार तक फैले हैं , जो उदभव की लम्बी यात्रा में सदैव कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले हैं।| हमें पूर्ण विश्वास है कि वृहद उदभव परिवार यूं ही बढ़ता रहेगा तथा भारतीय संस्कृति का परचम देश एवं दुनिया में फहराता रहेगा।
गौरवशाली क्षणों में
विनम्र आभार डा.केशव पांडेय वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज से