scn news indiaबैतूल

राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, आज जिले के पत्रकारों से रूबरू हुए

Scn news india

राजेश साबले  की रिपोर्ट 

राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, आज जिले के पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने सभी से मुलाक़ात की एवं इस दौरान पत्रकारो के सवालों के जावाव भी दिए हाल ही में  पंडित मिश्रा ने कथा के दौरान गायत्री परिवार के संकल्प पर जो कहा था उसका आशय बतलाया। वही हर घर से एक बच्चा आरएसएस और बजरंग दल में हो ये भी क्यों कहा ये बतलाया। इस दौरान जिसे के सभी मीडिया प्रमुख उपस्थित थे। हमारे संवाददाता राजेश साबले ने बताया की पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने सभी प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आभार माना।  उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मदद से ही यह कार्यक्रम को इतना बड़ा स्वरूप मिला है। पत्रकारों की मदद से ही हमारी बातों को लोगों तक पहुंचाया गया है। इसके लिए उन्होंने पत्रकारों का धन्यवाद किया। हालांकि बहुत से पत्रकारों के सवाल अधूरे रह गए। पंडित मिश्रा विश्राम हेतु चले गए। बैतूल से राजेश साबले की रिपोर्ट। एससीएन न्यूज इंडिया।