scn news indiaबैतूल

51 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ आज से प्रारम्भ – आयोजन का लाइव प्रसारण

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ के माध्यम से रामरख्यानी स्टेडियम में दिनांक 16 से 19 दिसंबर तक 51 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन प्रारम्भ हो गया  है।  प्रथम दिन शुक्रवार को गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी से यज्ञ के निमित्त भव्य जल कलश यात्रा एवं सद्ग्रंथ शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई यज्ञ स्थल रामरख्यानी स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई. 17 दिसंबर को प्रात 9:00 बजे से देव आवाहन पूजन के साथ यहां गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा. महायज्ञ के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से ब्रह्मवादिनी बहनों की टोली भी पहुंच चुकी है. यहां गौरतलब है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार वर्ष 2022 _23 को नारी सशक्तिकरण वर्ष के रूप में मना रहा है अतः इस महायज्ञ में प्रमुख रूप से नारी सशक्तिकरण के विषय में संगीत और प्रवचन होंगे गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंधक गुलाब राव पांसे तथा ट्रस्ट मंडल के सभी सदस्य रामराव सराटकर, प्रशांत पांसे, योगेश साहू, संजीव त्रिपाठी, मीरा गावनडे ,राधा चिल्हाटे, वंदना ठाकरे, कांति गुलवासे व गायत्री परिवार से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सभी धर्म प्रेमी प्रेमी बंधुओं से आयोजन का पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है.

आयोजन का लाइव प्रसारण एससीएन न्यूज इंडिया की वेब साईट और मोबाइल एप पर देखा जा सकता है। देखने हेतु गूगल पे सर्च करे SCN WEB TV  या प्ले स्टोर से मोबाइल एप SCN NEWS INDIA  डाउन लोड करे।